अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 23 सितंबर को नगर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंटर हाउस टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इंटर हाउस टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य असीम रूमी द्वारा प्रतिभागी बच्चों के परिचय से हुआ। प्राचार्य ने अपने संक्षिप्त अभिभाषण में बच्चों को बताया की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। टेबल टेनिस खेलने से संतुलन एवं एकाग्रता बढ़ती है।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग के अंतर्गत लैवेंडर हाउस से सिद्धांत सिंह और ऑर्किड हाउस से हर्षवर्धन तिवारी, लिली हाउस से दीपक तिवारी एवं ट्यूलिप हाउस से उज्जवल पवार ने प्रतिभा किया। बालिका वर्ग के अंतर्गत लैवेंडर हाउस से अंशिका श्रीवास्तव, ऑर्किड हाउस से वैष्णवी राय, लिली हाउस से अनुशिका सिंह एवं ट्यूलिप हाउस से वंशिका सिंह ने प्रतिभा किया।
प्रारंभिक मैचों के बाद फाइनल मैच में बालक वर्ग मे फाइनल मैच लैवेंडर एवं लिली हाउस की मध्य रहा। तीन मैच की सीरीज में लैवेंडर ने लिली हाउस को 2-1 से हराया और इंटर हाउस चैंपियनशिप में बालक वर्ग में विजेता रहा । लिली हाउस उपविजेता रहा । बालिका वर्ग में फाइनल मैच ऑर्किड हाउस एवं लिली हाउस के मध्य खेला गया । तीन मैच की सीरीज में ऑर्किड हाउस ने लिली हाउस को 16/21, 13/21, व 22/20 से हराया । इंटर हाउस चैंपियनशिप में बालिका वर्ग में विजेता ऑर्किड हाउस रहा, वहीं लिली हाउस उपविजेता रहा। इंटर हाउस टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अमन कुमार, लईक अंसारी, मनमोहन ओझा ने निर्णायकों की भूमिका निभाई । इवेंट इंचार्ज मनमोहन ओझा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ