Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विश्व हिंदू महासंघ द्वारा गोष्ठी का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को विश्व हिंदू महासंघ के संस्थापक राष्ट्रसंत अवैद्यनाथ महाराज की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन राम जानकी मंदिर ठाकुरद्वारा में जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

15 सितंबर को आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिग्विजय किशोर शाही संभाग प्रभारी गोरखपुर मुख्य वक्ता अधिवक्ता अखंड प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ नगर विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री दिग्विजय सिंह राणा व अर्चना उपाध्याय मातृशक्ति जिला अध्यक्ष गोंडा अतिथि विजय मिश्रा जिला अध्यक्ष गोंडा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण आज हम देख रहे हैं उसमें श्री गोरक्ष पीठाधीश्वर का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है । उन्होंने कहा कि इसी तरह हिंदू संगठित होता रहा तो वह दिन भी दूर नहीं जब भारत हिंदू राष्ट्र कहलाएगा । अर्चना उपाध्याय ने कहा कि केवल पुरुषों को ही नहीं बल्कि महिलाओं को भी अब एक जुट होना पड़ेगा और पूज्य महाराज जी के बताए मार्गों पर चलकर हिंदू राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना होगा । प्रदेश मंत्री दिग्विजय सिंह राणा ने कहाकि यह दिन आप ही की बदौलत है, अगर आप सब का सहयोग न होता तो योगी जी मुख्यमंत्री ना होते तो हम आज भी डर-डर कर जी रहे होते । उन्होंने कहा कि आज चाहे दिन हो चाहे रात हो आम आदमी पूरी निर्भयता के साथ अपना जीवन जी रहा है । भय नाम की कोई चीज नहीं है । भय है तो वह गुंडा बदमाशों के दिल में है । मुख्य वक्ता अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि हम सभी लोग गोरख पीठ से जुड़े हैं । उस पीठ ने हमेशा हिंदुत्व की अलख जगाए रखने का काम किया है । हम सौभाग्यशाली हैं जो हम पूज्य महाराज जी के संगठन से जुड़कर हिंदुत्व का कार्य कर रहे हैं मुख्य अतिथि दिग्विजय किशोर शाही ने भी संगठन में युवाओं के साथ मात्र शक्तियों को बढ़-चढ कर जुड़ने जोड़ने को कहा । उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ का प्रत्येक कार्यकर्ता हमेशा पूज्य महाराज जी के साथ ढाल की तरह खड़ा है । हम ग्राम स्तर तक संगठन को मजबूत कर योगी जी के हाथों को और मजबूती प्रदान करेंगे ।जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा कि आज से ही हर कार्यकर्ता संगठन को और मजबूती प्रदान करने के लिए ग्राम स्तर तक संगठन के विस्तार के लिए जुट जाएं । ब्रह्मलीन महंत को सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और खिचड़ी सह भोज कर कार्यक्रम का समापन किया । कार्यक्रम का संचालन मंडल प्रभारी सुंदर बाबू सिंह ने किया । कार्यक्रम में जिला महामंत्री जगदंबा प्रसाद दुबे, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र पाठक, धर्माचार्य प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी, मातृशक्ति की जिला महामंत्री श्रेया सोनी, सोशल मीडिया के जिला प्रभारी राजेश सिंह बबलू, रवींद्र शुक्ला, उमा गौड़ सहित तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे