अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 11 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत की गई । सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ नगर पालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह " धीरू " द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खलवा परिसर में फीता काटकर किया गया । उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अभिभावक जिनके बच्चे 0 से 5 वर्ष आयु के हैं वह अपने बच्चों का 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण जरूर कराएं ।
टीकाकरण समस्त स्वास्थ्य केंद्रो व टीकाकरण सत्रों पर निशुल्क किया जाएगा । उन्होंने गर्भवती महिलाओं से भी अपील करते हुए कहा कि वह भी अपना टीकाकरण अवश्य कराये । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि जनपद में आज से सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत की गई है । यह अभियान तीन चरणों में पूरा होगा, जिसके प्रथम चरण की शुरुआत 7 अगस्त से किया गया था जो 12 अगस्त तक की गई थी । इसी प्रकार से दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर तक चलाया जायेगा । तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के मध्य चलाया जाएगा जिसमें किसी भी कारण से नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चे और गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण किया जाएगा । इसके साथ ही नियमित टीकाकरण अभियान भी जारी रहेगा । उद्घाटन अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मीनाक्षी चौधरी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्र, डीएमसी शिखा श्रीवास्तव, वीसीसीएम श्याम मिश्र, समीर सिद्दीकी व विनय शुक्ला सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ