अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज के एन सी सी इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शनिवार को ऐतिहासिक इमारत स्टेच्यू हॉल के आस-पास सफाई अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया । केडेटों ने स्टेच्यू हाल के आस-पास साफ-सफाई करके अन्य विद्यार्थियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
23 सितंबर को को 51 वीं यू पी बटालियन के निर्देशन व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान अंतर्गत ऐतिहासिक स्थल की साफ सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। केडेटों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट (डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने कहा कि गंदगी से कई तरह की बीमारियां पैदा होती है जो मानव के विकास में बाधा डालती है। अत: स्वच्छता हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
स्वच्छता को अपना कर ही हम बीमारियों को खत्म कर सकते हैं। हमें अपने घर के अलावा आसपास की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम में कैडेटों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्टेच्यू हाल के आस-पास के स्थलों की साफ-सफाई करके एकत्रित कूड़ों को महाविद्यालय में व्यवस्थित स्थान पर इकट्ठा किया। कैडेटों ने अन्य विद्यार्थियों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कैडेट वीरेन्द्र कुमार, आनंद पाण्डेय, रमेश मिश्र, अखिलेश यादव, विनय पाण्डेय, ओम प्रकाश, राजीव कुमार गुप्त, अवधेश कुमार, सुप्रिया शुक्ला, अंशू वर्मा, मांडवी त्रिपाठी, रूबी वर्मा व निशि गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ