अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय स्थित स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज का सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ने निरीक्षण किया । उन्होंने प्रार्थना सभा के दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित भी किया ।
11 सितंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने नया सत्र नया सवेरा के अंतर्गत समय प्रातः 7.45 बजे स्वतंत्रभारत इंटर कॉलेज तुलसीपुर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सभी छात्र को प्रार्थना स्थल पर एकीकृत कर सरकार की योजना छात्रवृत्ति योजना व अन्य योजनाओं के बारे में बताया गया । डी ई ओ एन उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया । उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम पांडे आकस्मिक अवकाश पर पाए गए । उन्होंने प्रभारी इंचार्ज को निर्देशित किया कि विद्यालय परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए । संचारी रोग डेंगू, मलेरिया के बारे में छात्र को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य, शिक्षक, कर्मचारी तथा छात्र उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ