अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज में एनसीसी इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन विषय पर बुधवार को निबंध एवं पेंटिंग चार्ट पेपर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
27 सितंबर को सीएमएस इंटर कॉलेज में आयोजित निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में 80 जेडी/जेडब्लू तथा एसडी/एसडब्लू कैडेट्स प्रतिभाग किए ।
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एस डब्लू सुषमा यादव, जे डब्लू माही प्रसाद द्वितीय स्थान एस डी अनिल कुमार तृप्ति तृतीय स्थान, एस डी अखिलेश वर्मा, जे डी शास्वत सैनी निबंध, एस डी राहुल पासवान जे डब्लू असन्या जयसवाल प्रथम स्थान, एस डी आमरीश चौधरी व जे डब्लू नव्य श्रीवास्तव द्वितीय स्थान, एस डी संदीप गौतम, जे डी अंशुल कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व अतिथि स्थान प्राप्त करने वाले कैडेटो को विद्यालय के प्रधानाचार्य के पी यादव द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया । लेफ्टिनेंट शशांक व एनसीसी ऑफिसर आनंद किशोर चौधरी के निरीक्षण में प्रतियोगिता से कुशल संपन्न हुई ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ