Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...प्रादेशिक टूर्नामेंट के लिए बलरामपुर से हॉकी टीम रवाना



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 11 सितम्बर, 2023 को ‘‘नेहरू हॉकी टूर्नामेंट‘‘ के लिए पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के अन्डर-14 के चयनित हॉकी टीम के छात्र-छात्राओं को जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर गोविन्द राम के दिशा निर्देशन में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी ने छात्र-छात्राओं को विजय तिलक लगाकर एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए जिला हॉकी सचिव रश्मि सिंह एवं विद्यालय के टीम कोच आबिद अली व अमित राणा के संरक्षता में प्रदेश स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट मे खेलने के लिए झाँसी रवाना किया।


‘‘नेहरू हॉकी टूर्नामेंट‘‘ खेल फेडरेशन द्वारा संचालित हो रहे है, विदित हो कि पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज की टीम मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता जो इंदिरा स्टेडियम बहराइच में जयपुरिया कालेज, नानपारा, बहराइच के बीच खेल हुआ था उसमें जयपुरिया कालेज नानपारा को 4 गोल से हराकर हमारे विद्यालय की टीम विजयी घोषित हुयी थी। अगले दौर के तहत प्रदेशीय प्रतियोगिता में दिनांक 12 सितंबर से 15 सितंबर तक प्रतिभाग करेगी । प्रदेश स्तर विजई चयनित खिलाड़ी को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे खेलने का मौका मिलेगा ।
जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर गोविन्द राम ने बताया कि विद्यालय खेल के तहत विभिन्न खेल-कूद चल रहे है। संयुक्त शिक्षा निदेशक के निर्देश पर यह टीम प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। ‘‘नेहरू हॉकी टूर्नामेंट‘‘ मे पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के विद्यालय के हॉकी टीम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं मे महेश शुक्ला, हर्ष सिंह, निशांत शुक्ला, देवेश सिंह, उमेश चौधरी, अंश गौतम, बृजेश वर्मा, ओंमकार पासवान, मुकेश पासवान, विवेक गौतम, अंश श्रीवास्तव, अमर पासवान, जीवेश पाण्डेय, अबू सुलेह, मोहम्मद अजहान, राहुल चौहान, अंकित कुमार चौधरी, कृष्णा वर्मा ने झाँसी में अपना जौहर दिखाने के लिए प्रस्थान कर चुके है । विद्यालय प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी सहित उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने झाँसी में हॉकी खेल में विजय प्राप्त करने हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे