अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत थाना कोतवाली देहात अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बौद्ध परिपथ पर स्थापित पुलिस चौकी चकवा का सोमवार के देर रात्रि में औचक निरीक्षण किया । उन्होंने रात्रि भ्रमण के दौरान तत्काल किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों के सतर्कता की जांच भी की ।
25 सितंबर की देर रात्रि में *पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए थाना कोतवाली देहात अंतर्गत एनएच 730 बौद्ध परिपथ पर पुलिस चौकी चकवा का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने तत्काल किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों की सतर्कता की जांच की । निरीक्षण के दौरान एसपी ने चौकी परिसर की सुरक्षा एवं रात्रि में विभिन्न ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों की सतर्कता की जांच की । उन्होंने रात्रि भ्रमण के दौरान थाना कोतवाली नगर व उतरौला क्षेत्र अंतर्गत रात्रि ड्यूटी में लगे अधिकारियो कर्मचारियो व पीआरवी 112 ( डायल 112) के ड्यूटी प्वाइंट चेक किए गए एवं ड्यूटी के दौरान सतर्कता दृष्टि बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ