Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पूजा पाठ के बीच मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जगहों पर हवन पूजन कर उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए ईश्वर से कामना की ।



17 सितंबर को भाजपा कार्यालय अटल भवन बलरामपुर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के लांचिंग कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला सहित पार्टी पदाधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ देखा व सुना । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ श्वेता सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सदर विधायक पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को सम्बोधित किया। डॉ श्वेता सिंह ने कहा कि हम सब देशवासी सौभाग्यशाली है कि हमें नरेंद्र मोदी जैसे कर्मठ, विराट एवं दूरदर्शी सोच वाले प्रधानमंत्री मिले हैं । नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हर नागरिक के जीवन में उत्थान सुनिश्चित हुआ है। भगवान विश्वकर्मा से प्रेरणा लेते आज उनके द्वारा नवभारत के निर्माण और सांस्कृतिक उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है । सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि जहां अन्य लोग अपना जन्मदिन केक काटकर और विदेशों में घूमकर मनाते हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पीएम विश्वकर्मा योजना को लांच कर करोड़ों योग्य कारीगरों को नया जीवनदान देने का कार्य किया है । इससे विश्वकर्मा समाज सहित तमाम वर्गों के लोगों को फायदा मिलेगा। तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने कहा कि हम सब ऐसे प्रधानमंत्री को पाकर धन्य है जो दिन-रात अपने नागरिकों की चिंता करते हैं और राष्ट्र उत्थान के लिए बिना भेदभाव के कार्य करते रहते हैं ।भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए आए हुए सभी लोगों को प्रति आभार व्यक्त किया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर अटल भवन पर आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र डॉ श्वेता सिंह ने कहा कि 17 सितंबर को विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़े के रूप में 2 अक्तूबर तक व्यापक रूप में मनाने जा रही है। हम सभी पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ पर वर्चुअल माध्यम से साक्षी बने हैं जिसके जरिए हुनरमंद लोगों को प्रशिक्षण के साथ साथ काम मिलेगा । सेवा पखवाड़ा के जरिए में 18 सितंबर को जिला स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा सभी युवाओं से अनुरोध है कि वो बढ़-चढ़ कर रक्तदान करें। उन्होंने बताया 23 और 24 सितंबर को नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सभी पीएचसी और सीएचसी पर किया जायेगा वहीं 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयुष्मान भव: कार्यक्रम को ग्राम स्तर पर चलाकर सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे