अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर सहित पूरे प्रदेश के डाक कर्मियों के तमाम समस्याओं व लंबे अर्से से चली आ रही मांगो को लेकर अयोध्या से पूर्व सांसद डॉ रामविलास वेदांती प्रधानमंत्री से मिलकर निदान करने की बात कही है ।
लंबे समय से ग्रामीण डाक सेवा से जुड़े लाखों कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं । ग्रामीण डाक कर्मियों को प्रदेश से लेकर केंद्र तक आश्वासन के अलावा और कुछ अभी तक हासिल नहीं हुआ है । ग्रामीण डाक सेवक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री दिनेश धर दुबे व प्रांतीय मंत्री पंडित रामानंद तिवारी ने बताया है कि 3 लाख से अधिक ग्रामीण डाक कर्मियों के महत्वपूर्ण जीवन उपयोगी मांगों को लेकर वर्षों से आंदोलन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि कमलेश चंद्रा की आयोग रिपोर्ट पूरी तरह से लागू करने, काम के 8 घंटे का निर्धारण, समान कार्य समान वेतन तथा डाक विभाग में प्रदान की जा रही समस्त सुविधाओ को ग्रामीण डाक कर्मियों को भी दिए जाने सहित ग्रामीण डाक कर्मियों की तमाम मांगों के संबंध में राम जन्मभूमि आंदोलन के अग्रणी संत पूर्व सांसद डॉ रामविलास वेदांती से भी ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई है । उन्होंने बताया इससे पूर्व भी डॉक्टर वेदांती जी को मांग पत्र दिया गया था ताकि संचार मंत्री के माध्यम से निदान कराया जा सके । डाक कर्मियों की समस्याओं को सुनकर डॉ वेदांती ने शीघ्र निदान कराए जाने का भी भरोसा दिलाया है । डॉ वेदांती ने डाक कर्मियों को आस्वत किया है कि आगामी नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में वह अपने साथ एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे । उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री जी डाक कर्मियों की समस्याओं को लेकर निश्चित रूप से सकारात्मक पहल करेंगे, जिससे डाक कर्मियो की लंबे अर्से से चली आ रही मांगे पूरी हो सकेंगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ