अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के आजाद पार्क में गुरुवार को क्रांतिकारी विचार मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अमर शहीद सरदार भगत सिंह की जन्म दिवस को मनाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
28 सितंबर को क्रान्तिकारी विचार धारा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा बलरामपुर गोंडा मार्ग पर स्थित आजाद पार्क में हर्षोल्लास के साथ अमर शहीद महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह का अवतरण दिवस मनाया गया । मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राकेश चंद्रा ने युवाओं में राष्ट्र भक्ति की भावना जाग्रत करते हुए कहा कि तत्कालीन कई एक्स शुभ चिंतकों ने उनसे ब्रिटिश सरकार से फांसी की सजा माफ करने के लिए अपील करने को कहा था उस समय भगत सिंह ने हंसते हुए कहा था कि क्रांतिकारियों के बलिदान से ही उनका उद्देश्य सार्थक होता है न की सजा माफी की अपील करने से । कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ अफजल खान ने शहीदे आजम भगत सिंह के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने स्कूल कॉलेज के बच्चों से अपील किया कि वो अपने महान क्रांतिकारियों के विषय मे अवश्य पढ़ें और जानें । कार्यक्रम को सेवा भारती के विभाग अध्यक्ष बी डी जायसवाल, स्वदेशी जागरण मंच के सह प्रांत संयोजक वंशीधर मिश्र ने भी संबोधित किया । श्री मिश्र ने कहा कि हमारे जितने भी अमर शहीद देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति दी है या फिर अपना सब कुछ न्योछावर किया है, उनका ऋण हम कभी चुका नहीं सकेंगे, कम से कम उन्हें हम याद तो रख सकते हैं । उनसे प्रेरणा तो ले सकते हैं । उन्होंने विशेष रूप से आज के युवा पीढ़ी से अपील किया की अमर शहीद क्रांतिकारियो से सीख जरूर लें, क्योंकि आजादी की लड़ाई में अधिकांश क्रांतिकारी युवा ही थे, जिन्होंने अपने मातृभूमि के लिए सब कुछ बलिदान कर दिया । इस अवसर पर मोर्चा की सक्रिय महिला सदस्य रिंकी तिवारी, अर्जुन यादव, सभासद मनोज यादव, विहिप के गोरक्षा विभाग के अजय वीर सिंह व चंदन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ