अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 30 सितंबर को ‘‘बास्केट बॉल‘‘ के लिए पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में जिला स्तरीय बास्केट बॉल टीम का ट्रायल अन्डर-14 एवं अन्डर-19 के छात्र-छात्राओं को जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम के दिशा निर्देशन में नामित जिले के व्यायाम शिक्षको द्वारा किया गया।
माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं स्कूल गेम्स फेडरेशन द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम के देख-रेख में खेलो का आयोजन विभिन्न विद्यालयों में आयोजित हो रहा है । बास्केट बॉल के ट्रायल में आज दो टीमे पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज व फातिमा इण्टर कॉलेज ने प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग में अन्डर-19 के फातिमा इण्टर कालेज के रूद्रेश, देवांश, अंशज, गौरव, रूद्राक्ष, अम्बरीश व पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के अखिलेश, अमर प्रकाश, शिशिर, बृजेश गुप्ता, रविन्द्र रावत का चयन मण्डलीय टीम में हुआ ।
जूनियर वर्ग में भी फातिमा इण्टर कालेज व पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज का चयन मण्डलीय टीम में हुआ। जिला क्रीडा सचिव मोहम्मद सुहेल ने बताया कि माध्यमिक क्रीडा के तहत ट्रायल के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया। इसमें चयनित बच्चे मण्डल में प्रतिभाग करेंगे। क्रार्यक्रम संयोजक डॉ0 एम0पी0 तिवारी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खेलो के लिए सबका जागरूक होना और जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रयासो की सराहना की । इस दौरान उमेश चन्द्र तिवारी, अभय शंकर, प्रवीन पाल, अपर्णा पाण्डेय, राकेश गुप्ता, मोहम्मद शाहिद, मनीष मौर्या, विद्यालय के उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी, विद्यालय के टीम कोच आबिद अली एवं अमित राना सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएें ‘बास्केट बाल‘ के ट्रायल में उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ