अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 28 सितंबर को सदर विधायक पल्टूराम ने पार्टी संगठन द्वारा लगाये गये प्रवास कार्यक्रम के तहत लोगों से संपर्क कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सभी वर्गों के समुचित विकास पर ध्यान दिया है और शोषितों वंचित को सुरक्षा सहित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड के जरिए मुफ्त इलाज, मुफ्त राशन , पढ़ाई हेतु छात्रवृत्ति, मुफ्त प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने जैसे कार्य को किया है 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हम सभी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है । उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास न कोई चेहरा है न ही कोई मुद्दा है ।
विपक्ष के गठबंधन में शामिल प्रत्येक दल अपने और अपने परिवार के हित के लिए लोगों को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं परंतु देश की जनता इनके इरादे जानती है। सदर विधायक ने महिलाओं से उनको मिल रहे योजनाओं के बारे में पूछा और उनका कुशल क्षेम लिया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख श्रीदत्तगंज हेमंत जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डब्बू मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष रामनिवास वर्मा, मण्डल महामंत्री राजेश भारती, राजेश जायसवाल, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश कौशल, शक्तिकेन्द्र संयोजक विजय वर्मा, बालकराम वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, प्रधान चमरुपुर शिवशंकर सैनी, प्रधान पड़री रैकवार सुभाष वर्मा, प्रधान पिपरा रामचंदर मकदूम खां सहित अन्य पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ