Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...जनपदीय वॉलीबॉल खिलाड़ी चयन प्रतियोगिता का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में सोमवार को एसजीएफआई द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन मण्डल के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम की देख रेख में खराब मौसम होने के बावजूद जनपदीय वालीवाल खिलाडी चयन कार्यक्रम सीएमएस इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया।



11 सितंबर को आयोजित जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी खेलकूद चयन प्रक्रिया के अंतर्गत बालीवाल खिलाडियों का चयन किया गया। जनपद के भारतीय वि इंटर कॉलेज उतरौला, एमवाई उ.म. इंटर कॉलेज उतरौला, लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज पचपेड़वा, जी आई सी इंटर कॉलेज दारी चौरा, जीआईसी इंटर कॉलेज इटई रामपुर, सीएमएस इंटर कॉलेज बलरामपुर तथा बालिका इण्टर कॉलेज बलरामपुर की टीमों का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया । चयन के पश्चात चयनित खिलाड़ियों में भी एक ट्रायल मैच करवाया गया। जनपद बलरामपुर की टीम में एल. एमटी से फैसल, युवराज, राजकीय दारी चौरा सैफ खान, एम. वाई उ.म. इंटर कॉलेज से हरीश खान, अयान, नितीशनाथ, राजकीय इ.का. इटई रामपुर से सुफियान, करीम, फहर अख्तर, भारतीय वि इंटर कॉलेज उतरौला से गौरवनाथ, प्रवीननाथ एवं वंशनाथ, सीएमएस इंटर कॉलेज से अमरेश चौधरी को प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया गया । जिला क्रीडा सचिव मो० सुहैल ने बताया कि चयनित प्रतिभागी आगामी 20 सितंबर को गोंडा के टामसन इंटर कॉलेज में प्रतिभाग करेंगे । सीएमएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के पी यादव ने सभी आगन्तु‌को को धन्यवाद देते हुए कहा कि मौसम खराब होने के बावजूद टीमों का प्रतिभाग करना बडी बात है । इस दौरान जिला क्रीडा सचिव मो० सुहैल, उमेशचन्द्र तिवारी, मदनलाल, पंकज पाण्डेय, सूर्यवेश नापित, नवीन पाल, संजय यादव, प्रशांत सिंह, अर्पण पाण्डेय, विरेन्द्र कुमार यादव व विवेक वर्मा सहित अन्य बारह क्रीडा शिक्षक तथा खिलाड़ी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे