अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 8 सितंबर को बलरामपुर सिटी मोंटसरी गर्ल्स डिग्री कॉलेज के मैदान में कमान अधिकारी 51 यू. पी. बटालियन एन.सी.सी.बलरामपुर के निर्देशानुसार बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज एवं बलरामपुर सिटी मांटेसरी गर्ल्स डिग्री कॉलेज के छात्र- छात्राओं की एनसीसी भर्ती प्रक्रिया सकुशल संपन्न हुई ।
भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक मापदंड, हाइट, वेट, 1600 मीटर दौड़, पुशअप, चीनप, 5 मी सेटल एवं लिखित परीक्षा के माध्यम से कैडेटो का चयन किया गया l भर्ती अधिकारी नायक सूबेदार भक्त हरि नायक, मंडल आदि पी आई स्टाप, एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट शशांक, ऑफिसर आनंद किशोर चौधरी, सी. टी. ओ. निधि रौनियर, सौम्या मिश्रा, की उपस्थित रही ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस.के मिश्रा ने आए हुए भर्ती अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किए l प्रधानाध्यापक केपी यादव ने छात्र- छात्राओं को भर्ती होने के लिए आशीर्वचन व शुभकामनाएं प्रदान किए l
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ