अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । भाजपा कार्यालय अटल भवन पर सदर विधायक पल्टूराम ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के साथ रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और स्वयं रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया । साथ ही रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किया। उन्होंने कहा कि सभी स्वस्थ लोगों को नियमित अंतराल पर रक्तदान करते रहना चाहिए । रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और एक रक्तदान कई लोगों की जिंदगी बचा सकता है।
रक्तदान शिविर में पूर्व सांसद अध्यक्ष जिला पंचायत श्रावस्ती दद्दन मिश्रा, पूर्व विधायक गैसड़ी शैलेष कुमार सिंह शैलू ने भी पहुंच कर युवाओं का हौसला बढ़ाया। शिविर में सदर विधायक पल्टूराम के अलावा, बृजेन्द्र तिवारी, विनय मिश्रा, हरेंद्र दूबे, संतमणि, अक्षय ,अमन, गुरूमुख सिंह सहित तमाम लोगों ने रक्तदान किया। वहीं उतरौला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधायक रामप्रताप वर्मा ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और अनूप चंद्र गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष संदीप वर्मा सहित स्थानीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ रक्तदान कर रहे लोगों को फल और जूस तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा पर विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला ने शिविर का उद्घाटन किया और स्थानीय कार्यकर्ताओं को साथ रक्तदान कर रहे लोगों को प्रोत्साहित किया। सहदुल्लानगर में कैसरगंज सांसद प्रतिनिधि कमलेश पांडे ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। दोपहर तक 508 से अधिक यूनिट रक्तदान जनपद में किया जा चुका था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ