अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बाबू हरिकांत बाल भारती इंटर कॉलेज में बुधवार को छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा के माध्यम से डिजिटल तकनीक के योग बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
13 सितंबर को बाबू हरीकांत स्मारक बाल भारती इंटर कॉलेज के प्रांगण मे छात्र छात्राओ को कम्प्यूटर शिक्षा के माध्यम से डिजिटल तकनीक से योग्य बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन मुख्य अतिथि कैलाश नाथ शुक्ल विधायक तुलसीपुर, विशिष्ट अतिथि गोविंद राम जिला विद्यालय निरीक्षक, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा0 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, प्रबंधक डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव की उपस्थित मे किया गया । मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा 9 कम्पूटर से सुसज्जित कम्पूटर कक्ष का लोकार्पण किया गया । मुख्य अतिथि कैलाश नाथ शुक्ल द्वारा कालेज को तीन कम्पूटर दान स्वरूप प्रदान किए गए । पी एन पारिणकर फाउंडेशन चैन्नई द्वारा बलरामपुर जनपद मे डिजिटल तकनीक से छात्र छात्राओ को शिक्षित करने लिए बाल भारती इंटर कॉलेज को चयनित कर, नीति आयोग भारत सरकार के संयुक्त सचिव वी के शर्मा एवं फाउंडेशन के सचिव डा0 पंकज श्रीवास्तव द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी को प्रदान किया गया । प्रबंधक डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि कालेज मे छात्र छात्राओ को योग्यता परक शिक्षा सुयोग्य शिक्षक-शिक्षकाओ द्वारा प्रदान की जा रही, व्यवसायिक प्रशिक्षण के अंतर्गत कालेज मे 6 सिलाई मशीने है जिनसे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि गोविंद राम ने कालेज के प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि कालेज अनेको संसाधनो से युक्त है एवं उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान कर रहा है। अपने सारगर्भित सम्बोधन मे मुख्य अतिथि कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि कालेज का जनपद मे गरिमामय स्थान है, यहा के पढ़े अनेकानेक छात्र चिकित्सा, इंजीनियरिंग, शिक्षा एवं प्रशासनिक क्षेत्र से अच्छा कार्य कर रहे है । उन्होंने कहा कि मैने कालेज को सुपात्र समझकर कम्पूटर प्रदान किया है। यहा के छात्र उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन करे यही अपेक्षा है । अध्यक्ष डा0 प्रमोद द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओ द्वारा गायन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन उपसचिव दिलीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे डा0 राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, संजय शर्मा, डा0 जुबैर अहमद, विश्व मोहन श्रीवास्तव, रघुनाथ अग्रवाल, आदित्य प्रसाद, अनीता चौहान, मोनिका श्रीवास्तव, वंदना सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, बृजेश त्रिपाठी, आर के द्विवेदी, तथा छात्र छात्राये उपस्थित हुयी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ