अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर मे 8 सितंबर को उतर प्रदेश में घोसी विधान सभा एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए हुए उप चुनाव में समाजवादी पार्टी को सफलता की संजीवनी मिल गई है । जीत से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्वमंत्री एसपी यादव के कैंप कार्यालय पर जमकर जीत का जश्न मनाया । कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर अपनी खुशियों को साझा किया । पूर्वमंत्री एवं गैसडी विधायक एसपी यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बाटी और एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी । सपा कार्यकर्ताओं ने इस जीत को इंडिया गठबंधन की जीत बताया । कैंप कार्यालय पर विजय श्री का जश्न मानने के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री एसपी यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हुए उप चुनाव में घोसी विधान सभा सीट पर न सिर्फ बड़ी जीत मिली है, बल्कि दो अन्य जिला पंचायत चुनाव में जनता ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिता कर यह बता दिया है की भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन से जनता पूरी तरह ऊब चुकी है । उन्होंनेे कहा धर्म के नाम पर अब बीजेपी की दाल नहीं गलने वाली है । पूर्वव मंत्री कहा की दिल्ली का रास्ता उतर प्रदेश से होकर जाता है और उतर प्रदेश से इंडिया गठबंधन के जीत की शुरुआत हो चुकी है और जनता ने इंडिया का खाता खोल दिया है। ये जीत का रथ रुकने वाला नही है । पूर्वमंत्री ने कहा की भाजपा ने घोसी उप चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी और मुख्यमंत्री के साथ साथ दो उपमुख्यमंत्री एवम पूरी भाजपा लगी हुई थी लेकिन एनडीए को मुंह की खानी पड़ी । यही नहीं उप चुनाव में ओम प्रकाश राजभर , संजय निषाद ,और अनुप्रिया पटेल की भी कलई खुल गई है । समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव ओमकार पटेल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन , इंडिया बनाम भारत का राग छेड़ रही है । उन्होंने कहा की सपा प्रमुख अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री वाले बंगले को गंगा जल से घुलाने बालों को जनता जल्द ही जवाब देगी । इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सफीउल्ला खां विकास मंत्री, राकेश यादव , विनय मौर्य, संदीप सोनकर, वसीम खां, इकबाल जावेद व राम बहादुर सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ