आदेश तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत छितलूपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा सरायखास परिसर की दिवार में 29/30 सितम्बर की रात अज्ञात चोरों ने नगब लगाया लेकिन अंदर प्रवेश नहीं कर सके। शाखा प्रबंधक हिमांशु त्रिवेदी ने बताया कि सुबह बैंक का सफाई कर्मी सफाई के लिए अंदर घुसा तो देखा कि परिसर के पीछे की दिवार में नकब लगा है ।सफाई कर्मी लवकुश द्वारा घटना की सूचना शाखा प्रबंधक को दी ।
शाखा प्रबंधक की सूचना पर घटना स्थल पहुँची क्षेत्राधिकारी उतरौला ज्योति श्री, प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर बृजानंद सिंह, स्वाट टीम प्रभारी खादिम सज्जाद ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया । क्षेत्राधिकारी उतरौला ज्योति श्री ने बताया कि बैंक परिसर में अज्ञात चोरों द्वारा नकब लगाया गया, लेकिन चोर अंदर प्रवेश नहीं कर सके । बैंक का किसी प्रकार का क्षति नहीं हुई है। घटना की जाँच की जा रही है। आश्चर्य इस बात का है की बैंक व उसके आसपास रात्रि ड्यूटी के पुलिस कर्मियों को बराबर गस्त करने तथा विशेष ध्यान रखने का निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किया गया है । इसके बावजूद भी रात में बेखौफ चोरों ने बैंक की दीवार पूरी तरह से काट दी और किसी को भी भनक तक नहीं लगी । पुलिस हर पहलू की जांच में डटी हुई है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ