अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमनापार्क में शनिवार को संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर के पूरब टोला पश्चिमी वार्ड के सभासद नन्दलाल तिवारी व रोटरी क्लब बलरामपुर के सचिव अभिषेक सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में नव्या तिवारी व 200 मीटर दौड़ में तरुण वर्ग ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में शामिल सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
16 सितंबर को सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 100, 200 व 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इसके अलावा गोला व चक्का फेंक प्रतियोगिताएं भी हुई । कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि नंदलाल तिवारी ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला । रोटरी क्लब के सचिव अभिषेक सिन्हा ने कहा कि भाजपा सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। खेलो इंडिया जैसी स्कीम को सरकार चला रही है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से कोई भी खिलाड़ खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकता है । विद्यालय प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिता की उपादेयता पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रम का संचालन डा. साधना श्रीवास्तव ने किया। 100 मीटर दौड़ में तुलसीपुर की नव्या तिवारी, 200 मीटर दौड़ में लवकुश व रीतिका मिश्रा तथा 200 मीटर की दौड़ में सौम्य सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बलरामपुर से तरुण वर्ग में रोहन वर्मा, योगेश प्रताप सिंह, किशोर वर्ग में सृजन पाण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं तुलसीपुर के छात्रों में शिशु वर्ग में अंश सोनी, लकी सोनी, सुरेश यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दौड़ प्रतियोगिता में बाजी मारी। बलरामपुर के वंश गुप्ता, आदिती, आयुश प्रजापति, खुशी मिश्रा, देवेश प्रताप सिंह, दिव्यांशी सिंह, अंशू सैनी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चयनित प्रतिभागी अब लखीमपुर में होने वाली संभाग प्रतियोगित में भाग लेंगे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक डा. सतीश सिंह, चन्द्र प्रकाश गुप्त, क्रीड़ा प्रमुख सत्य प्रकाश पाण्डेय, रीना त्रिपाठी, दान बहादुर सिंह, मीना श्रीवास्तव व प्रमोद मिश्र सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ