अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर मेरा माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत से हर घर की मिट्टी को एकत्र कर दिल्ली पहुंचाना है, जहां वीर जवानों की स्मृति में वाटिका का निर्माण किया जायेगा। इसी अभियान के अंतर्गत भाजपा कार्यालय अटल भवन बलरामपुर पर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया ।
1 सितंबर को भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी ने पार्टी पदाधिकारियों व अभियान में लगे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत गांव, पंचायत, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके 'जनभागीदारी' को बढ़ावा देते हुए स्थानीय शहीदों, पुलिस कर्मियों, स्वतंत्रता सेनानियों आदि का सम्मान करते हुए अमृत कलश में हर घर की मिट्टी एकत्र करना है इस मिट्टी का इस्तेमाल दिल्ली में अमृत वाटिका वन के निर्माण के लिए किया जायेगा। अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर 75 वृक्ष लगाकर पंच प्रण लेना है और शिलाफलकम को लगाना है। उन्होंने बताया कि अभियान का पहला चरण 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक चलेगा तथा दूसरा चरण 3 अक्टूबर से शुरू होगा प्रथम चरण में ग्राम पंचायत स्तर तक तैयारी करते हुए 13 सितम्बर तक कलश में मिट्टी एकत्र करना है फिर 14 और 15 सितम्बर में इस कलश को ब्लॉक पर पहुंचाया जायेगा। त्रयंबक तिवारी ने पार्टी पदाधिकारियों और अभियान में लगे कार्यकर्ताओं को प्रशासन से समन्वय बनाकर इस अभियान को सफल बनाने को कहा। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस अभियान में हम सभी को लगना है देश के प्रति अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को इस अभियान के जरिए पूरा देश नमन कर रहा है। बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने पंच प्रण की शपथ भी ली।
बैठक में सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, प्रदेश सह संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ अनूप चंद्र गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह, बृजेन्द्र तिवारी, रामकरन मिश्रा, रमेश जायसवाल, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, जिला महामंत्री वरूण सिंह, रवि कुमार मिश्रा, जिला मंत्री अवधेश तिवारी, सूरज सोनकर, शिव प्रसाद यादव, सुधीर श्रीवास्तव, शिव कुमार बाल्मीकि, ललिता तिवारी, संदीप वर्मा, नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, अरविंद तिवारी, राकेश गुप्ता, ओम प्रकाश त्रिगुणायत, अरविंद मिश्रा, राम सुरेश मौर्या, हरीश मिश्रा, पंकज सिंह, बृजगोपाल पांडे, रामसजीवन, शैलेन्द्र सिंह, अंशुमान शुक्ला, संदीप उपाध्याय, आलोक रंजन, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ