अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कालेज के रसायन विज्ञान विभाग में शुक्रवार को विभागाध्य प्रोफेसर आर के सिंह के दिशानिर्देशन में भारत में रसायन उद्योग के जन्म दाता एवं हिस्ट्री ऑफ़ हिन्दू केमिस्ट्री के रचयिता महान रसायनज्ञ, उद्यमी तथा शिक्षक आचार्य प्रफुल्लचन्द्र राय के जीवन वृत एवं उनके रसायन शास्त्र में योगदान को प्रदर्शित करने वाली एक डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
15 सितंबर को डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन कार्यक्रम में परास्नातक रसायन शास्त्र विषय के सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विभागाध्यक्ष प्रो. आर . के. सिंह व विभाग के अन्य सभी शिक्षकों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण व दीप प्रज्जवलन से हुआ । इस कार्यक्रम का संयोजन विभाग के विभागीय गतिविधियों के संयोजक डॉ बसंत कुमार द्वारा किया गया । इस अवसर पर डॉ० जितेन्द्र कुमार व डा० ऋषि रंजन पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने छात्रों को आचार्य प्रफुल्ल चंद्र जी के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर विभाग के डा. सुनील कुमार मिश्र, कु साक्षी शर्मा , डॉ अमित कुमार वर्मा, डा0 अरुण कुमार, डा० आदिल खान, श्रीमती गौरी पुरी, श्री प्रियांशु मिक्षा, श्री आशुतोष सिंह आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ