अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 29 सितंबर सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी के सीमा चौकी भगवानपुर के इंडो नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र मे तैनात नवीं वाहिनी एसएसबी द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली मे सीमान्त चौकी भगवानपुर अधिकार क्षेत्र के सकड़ा गांव में जवानों ने ग्रामीणों संग "नशा मुक्त भारत अभियान" के अंतर्गत रैली निकालकर बच्चों, युवाओं, ग्रामीणों को जागरूक किया । कार्यक्रम में वाहिनी बलरामपुर उप कमाडेंट डॉ. भरत कुमार चौधरी ने नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी । उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि नशा एक बीमारी है। नशा शुरुआत में व्यक्ति मनोरंजन के तौर पर करता है, लेकिन बाद में यह आदत में शुमार हो जाता है। नशा करने से पूरे परिवार की मानसिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है । नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया । उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के साथ मिलकर नशा मुक्त भारत अभियान रैली का यही उद्देश्य है कि नशा मुक्त भारत अभियान में अधिक से अधिक लोग जुड़े ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। इस मौके पर बल अधिकारीयों ने सैकड़ों ग्रामीणों को नशा न करने की शपथ दिलाई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ