अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को छात्र-छात्राओं द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर्व को धूमधाम से मनाया गया ।
6 सितंबर को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रमन पार्क में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके विद्यालय के पूर्व छात्र शाश्वत सेवार्थ समिति के अध्यक्ष योगेश तिवारी ने किया । जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कक्षा नवम एवं अष्टम की बहनों ने राधा कृष्ण नृत्य प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया । कार्यक्रम को मुख्य अतिथि योगेश तिवारी ने संबोधित करते हुए भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंग पर प्रकाश डाला एवं उनके द्वारा बताए गए श्रेष्ठ मार्ग पर चलने की सीख दी ।विद्यालय के प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं का चित्रण करते हुए कहां कि भगवान श्रीकृष्ण ने जीवन में संघर्षों का सामना करते हुए मानव रक्षा करते हुए अपने जीवन को समर्पित किया ।विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य कमलेश तिवारी ने भी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया । मंच का संचालन डॉ साधना श्रीवास्तव ने किया । बहन शरद सिंह एवं आदर्श मिश्र ने जन्माष्टमी पर कृष्ण भजन प्रस्तुत किया । वहीं पूर्व में हुए मेंहदी, रंगोली, राखी निर्माण प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली बहनों को प्रशस्ति पत्र प्रदानकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य विनय, रीना, सत्य प्रकाश, प्रमोद व अजय सहित अन्य कई भैया बहन उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ