अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 24 सितंबर को नवी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सीमांत चौकि सीरियानाका की तरफ से बघेलखंड गाँव मे "मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बंगाही गांव के ग्राम प्रधान रामश्री यादव, सुरेश कुमार विश्रामपुर, आजूब खान समाज सेविका व ग्रामीणों संग मिलकर बल के अधिकारी एवं महिला कर्मी व जवानों द्वारा ग्राम बंगाही, आजून- बघेलखंड के आयोजित कार्यक्रम मे वीर शहीदों को नमन- करते हुए 'अमृत कलश में मिट्टी एवं चावल को एकत्रित कर कलश यात्रा निकाली गई व अमृत वाटिका के निर्माण में योगदान दिया।
अमृत कलश यात्रा के दौरान देश की मिट्टी से जुड़े संगीत को चलाया गया । साथ ही वीर शहीदों के नारों के साथ बंगाही ग्राम बघेलखंड के प्रांगण में समापन किया गया । इसके साथ ही आमंत्रित अतिथियों ने अमर शहीदों को याद करते हुए कलश यात्रा के महत्त्व पर अपने विचार प्रकट किये । निरीक्षक प्रसाशन सरोज कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि सभी ग्रांम के घर-घर व पंचायतों से एकत्रित मिट्टी एवं चावल के अमृत कलश को राजधानी दिल्ली में अमृत वाटिका के निर्माण हेतु भेजा जाएगा, जिससे देश की अखंडता को बनाए रखा जाए। बंगाही गांव के ग्राम प्रधान रामश्री यादव ने कहा मेरी माटी मेरा देश अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है । युवाओं को ग्राम स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक उन्हें देश के प्रति समर्पित कर रहा है । ग्राम प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम सभी भारतीयों को स्वतंत्रता संग्राम के वीरो के साहस, समर्पण और बलिदान से प्रेरणा लेकर अपने देश के प्रति समर्पित होना होगा तभी देश के प्रति सच्ची राष्ट्र भक्ति होगी। साथ ही उपस्थित लोगो को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ