अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में काफी दिनों तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात रहे रमेश यादव की पुत्री ममता यादव ने पहले ही प्रयास में पीसीएस जे की परीक्षा उत्तीर्ण करके नाम रोशन किया है । ममता के पीसीएस जे परीक्षा उत्तीर्ण होने पर बेसिक शिक्षा से जुड़े तमाम शिक्षको तथा कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।
रमेश यादव बलरामपुर में लगभग 2 वर्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे । उनकी पुत्री ममता यादव ने पहले ही प्रयास में पीसीएस जे की परीक्षा उत्तीर्ण करके जिले के तमाम बेसिक शिक्षा से जुड़े शिक्षकों व कर्मचारियो तथा उनके शुभचिंतकों को एक सौगात दी है । ममता यादव की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा सीबीएसई बोर्ड से देहरादून में पूरी हुई । उन्होंने वर्ष 2019 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए तथा एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण किया । ममता ने दिल्ली में रहकर पीसीएस जे परीक्षा की तैयारी कर प्रथम प्रयास में ही परीक्षा उत्तीर्ण करके अपने शुभचिंतकों में को एक सौगात दी है । ममता की सफलता पर बलरामपुर जिले से शिक्षक नेता ज्ञान सागर पाठक, राजकुमार मिश्रा, राकेश मिश्रा, शिवकुमार सोनी, बीएसए आफिस मे कर्मचारी आशुतोष मिश्रा, संजय श्रीवास्तव व निरंकार पांडे, शिक्षक अजय कुमार पांडे, धर्मेंद्र मिश्रा, अवनीश उपाध्याय, नीरज मिश्रा, गिरजा शंकर शुक्ला, बृजेश द्विवेदी, अनिल कुमार मिश्रा, कृष्ण चंद्र, हेमंत पांडे व अविनाश पांडे सहित तमाम शिक्षकों तथा शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ