अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा मे 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोण्डा में विविध प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं "राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में निधि तिवारी बीए द्वितीय वर्ष को प्रथम स्थान, अपर्णा सिंह एम ए उत्तरार्ध भूगोल को द्वितीय स्थान, विपिन यादव बीएससी तृतीय वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में प्रोफेसर शिव शरण शुक्ल, प्रोफेसर शशि बाला, प्रोफेसर संदीप कुमार श्रीवास्तव निर्णायक की भूमिका में रहे। कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि मानवता की सेवा ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद गोण्डा के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा, डा रेखा शर्मा, पवन कुमार सिंह वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी, डॉ चमन कौर, डॉ दिलीप शुक्ला, डा परवेज आलम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ चमन कौर ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ