अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के कोतवाली नगर क्षेत्र में जिला मुख्यालय के भंडार खाना चौराहे पर ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्टी के दौरान सीसीटीवी कैमरा लगवाने वाले नागरिकों को पुलिस प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया ।
14 सितंबर को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे आपरेशन त्रिनेत्र अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाये जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार द्वारा थाना को0 नगर क्षेत्र अन्तर्गत भंडार खाना चौराहा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ गोष्ठी की गई । एएसपी द्वारा प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अपराधों की रोकथाम हेतु व जनपद में प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पेट्रोल पंप के मालिक, स्कूल,कालेज, धार्मिक स्थलों, जनप्रतिनिधियों, सम्भ्रान्त नागरिकों ,ग्रामप्रधानों, ग्राम प्रहरियो को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित किया गया तथा आपरेशन त्रिनेत्र के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर के सम्मानित नागरिक त्रिनेत्रमित्र आनंद मोहन पाठक नि0 मोहल्ला भंडार खाना पूरब टोला द्वारा अपने घर के सामने चौराहे पर 04 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर विमलेश सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ