Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...निबंध प्रतियोगिता का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 20 सितंबर को एमएलके पीजी कॉलेज मे अंग्रेजी विभाग के सभागार मे प्राचार्य प्रो जे पी पाण्डेय के निर्देशानुसार तथा विभागाध्यक्ष डॉ आर के शुक्ल के संचालन मे फॉर्चून फेवर्स द ब्रेव विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता मे महाविद्यालय के विज्ञान, वाणिज्य तथा कला संकाय के स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओ ने भाग लिया । विभागाध्यक्ष डॉ रमेश कुमार शुक्ल ने कहा कि वर्तमान समय मे मोबाइल तथा कम्प्यूटर के अत्यधिक उपयोग के कारण छात्र छात्राओ मे मूल पाठ्य पुस्तक के पढने की प्रवृति तथा निबंध  लिखने की प्रवृति  का ह्रास हुआ है । विभागाध्यक्ष  ने कहा कि अंग्रेजी विभाग नियमित  रूप  से विभिन्न  प्रकार  के शैक्षणिक  तथा सांस्कृतिक  कार्यक्रम  का आयोजन  करता रहा है  । इसका सकारात्मक परिणाम दृष्टिगोचर हो रहा है । 



मुख्य  अतिथि  के रूप  मे अपने सम्बोधन मे प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान समय मे विभिन्न  प्रकार  की प्रतियोगिता परीक्षाओं मे निबंध  लेखन  को एक अनिवार्य  पत्र के रुप  मे शामिल  किया गया है । निबंध  लेखन  की कला का विकास  छात्र छात्राओ के विभिन्न  प्रकार  की प्रतियोगिताओ मे उनके सफल होने की संभावना मे वृद्धि करता है । कार्यक्रम मे महाविद्यालय की सांस्कृतिक निदेशिका डाॅ अनामिका सिंह, सह सांस्कृतिक निदेशक डाॅ देवेन्द्र चौहान तथा शिक्षाशासत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ दिनेश कुमार  मौर्य ने भी अपने  विचार  व्यक्त  किए। डाॅ अनामिका ने अंग्रेजी के प्रसिद्ध  निबंधकार  फ्रांसिस  बेकन के निबंध पर अपने विचार  संक्षेप  मे व्यक्त  किए । शिक्षाशासत्र  के विभागाध्यक्ष डाॅ दिनेश कुमार  मौर्य ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन मे जन चेतना की जागृति मे विभिन्न समाचार पत्रों मे प्रकशित निबंधों की भूमिका पर संक्षेप  मे प्रकाश डाला । इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग  के शिक्षक डाॅ बी एल गुप्ता, अभय नाथ ठाकुर, डॉ श्रद्धा सिंह, अंकिता वर्मा व शिवम सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे