Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...इंडो नेपाल सीमा से नेपाली शिकारी गिरफ्तार



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 50वी वाहिनी को बड़ी सफलता हाथ लगी है । वाहिनी के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान जंगल में अनाधिकृत रूप से शिकार करने वाले एक शिकारी के साथ बंदूक भी बरामद किया है ।


50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के कार्यक्षेत्र अंतर्गत सीमा चौकी छोटका भुकुरवा के प्रभारी उप निरीक्षक अंकित सिंह के नेतृत्व में 06 जवानों और फारेस्ट गार्ड विजय कुमार चौधरी व मयंक सिंह के साथ दिनांक- 16 सितंबर को सायंकाल सीमा चौकी छोटका भुकुरुवा व वन विभाग के संयुक्त गश्ती दल द्वारा सीमा स्तंभ संख्या 585/12 के नजदीक नेपाल से भारत की तरफ एक व्यक्ति को आते देखकर चैकिंग हेतु रोका गया । चैकिंग के दौरान आरोपी व्यक्ति ने अपना नाम सफ़र, पिता का नाम भगन, उम्र 48 वर्ष, गाँव-जोबरत, जिला- कपिलवस्तु, नेपाल बताया । अभियुक्त के पास एक देशी बन्दूक सिंगल बैरल, लोकल बारूद 50 ग्राम, आयरन बॉल-70, आयरन रॉड-68, सिक्का एल्युमीनियम-44, स्टील रॉड 03 इंच, कैंची-01, चाकू-01, कम्बल-01, पटाखे-39, ब्लेंक टोपी-01, पोटास 50 ग्राम सामान पाया गया। अभियुक्त द्वारा स्वीकार किया गया कि वह शिकार करने के उद्देश्य से जंगल में आया था । संयुक्त गश्ती दल द्वारा जब्त सामान व अभियुक्त को अपने कब्जे में लिया तथा आवश्यक कागजी कार्यवाही कर जब्त सामान के साथ अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु दिनांक- 16.09.2023 को वन विभाग कार्यालय भांभर रेंज बीरपुर, सेमरा (उ. प्र.) को सुपुर्द किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे