Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...गणित एवं विज्ञान विषय के अध्यापकों का प्रशिक्षण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में प्राचार्य डायट हिफजुर्रहमान के मार्गदर्शन में जनपद के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विज्ञान एवं गणित विषय के अध्यापकों का किट आधारित 03 दिवसीय प्रशिक्षण के द्वितीय फेरे के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में प्रार्थना एवं पहले दिन के प्रतिवेदन प्रस्तुतीकरण के साथ शुभारंभ किया गया ।



20 सितंबर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे विज्ञान एवं गणित विषय के अध्यापकों का तीन दिवसीय परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों मे कार्यरत अध्यापकों के प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन सत्र का संचालन गोविंद वर्मा के द्वारा संपादित किया गया । इस सत्र में कक्षा 7 के अध्याय गति ऊर्जा एवं मानव स्वास्थ्य के बारे में चर्चा करते हुए सभी प्रतिभागियों को समूह में बांट कर सभी प्रतिभागियों से एक-एक करके प्रस्तुतीकरण कराया गया । द्वितीय सत्र में वीरेंद्र बहादुर द्वारा ऊष्मा एवं ताप जंतुओं एवं पौधों में पोषण के बारे में विधिवत चर्चा करते हुए सत्र का संचालन किया गया । तत्पश्चाप भोजन अवकाश के बाद का सत्र पवन कुमार वर्मा प्रवक्ता डाइट द्वारा संचालित किया गया जिसमें उनके द्वारा जीवो में श्वसन हृदय स्पंदन के बारे में चर्चा की गई । इसी बीच प्राचार्य डायट हिफजुर्रहमान द्वारा प्रशिक्षण हाल में पहुंचकर प्रशिक्षण की स्थिति का जायजा लिया गया तथा अपने संबोधन से सभी का मार्गदर्शन किया गया ।द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में संदर्भ दाता वीरेंद्र बहादुर व गोविंद वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से सत्र का संचालन करते हुए बाल एवं दाब तथा कार्य एवं ऊर्जा के बारे में चर्चा करते हुए विज्ञान किट की सहायता से इस अध्याय को किस प्रकार हम रोचक ढंग से पढ़ा सकते हैं इसके बारे में सभी प्रतिभागियों को बताया गया । गणित विषय हेतु आयोजित हो रहे किट संबंधी प्रशिक्षण के सत्रों का संचालन संदर्भ दाता प्रदीप बाजपेई तथा राजेश कुमार द्वारा संचालित किया गया । संदर्भ दाता राजेश कुमार यादव द्वारा कोरूगेटेड सीट से भिन्न, अबेकस व जियो बोर्ड पर विस्तृत रूप से चर्चा की तथा गणित किट का सामान्य परिचय, ब्लॉक्स एवं 2डी नेट आकृतियों पर संदर्भदाता प्रदीप बाजपेई ने अपनी समझ प्रस्तुत की ।अंत में प्रतिभागियों को दूसरे दिवस के पूरे प्रशिक्षण की प्रतिवेदन तैयार करने हेतु निर्देशित करते हुए प्रशिक्षण को समाप्त करने की घोषणा की गई । द्वितीय दिवस प्रशिक्षण में विकासखंड तुलसीपुर, रेहरा बाजार, उतरौला, गैंडास बुजुर्ग, शिव पुरा तथा तुलसीपुर के कुल 100 अध्यापकों ने प्रतिभाग किया । इस मौके पर संस्थान के प्रवक्ता त्रिपुरारी पूजन, गणित प्रशिक्षण की नोडल प्रवक्ता सपना वर्धन व अब्दुल बद्दू के साथ-साथ अन्य प्रवक्ता भी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे