अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 30 सितंबर को एमएलके पीजी कालेज के रसायन विज्ञान विभाग में "टूल्स एण्ड टेक्नीक्स इन केमेस्ट्री" विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का दूसरा दिन तकनीकी सत्र एवं हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यशाला बी सी ए विभाग के कम्प्यूटर लैब में आयोजित कया गया, जिससे छात्रों को व्याख्यान के साथ साथ प्रशिक्षण भी मिलता रहा ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ अमित कुमार वर्मा ने कैमड्रा सोफ्वेयर पर छात्रों को प्रशिक्षिण दिया। इससे छात्र कंप्यूटर पर मॉलिक्यूल्स की संरचना को बनाना सीखे।
इसके उपरांत कार्यक्रम के को- कोऑर्डिनेटर डॉ जितेन्द्र कुमार का व्याख्यान हुआ, जिसमे उन्होंने छात्रों को एण्डनोट सोफ्वेयर का थीसिस लिखने में महत्व के बारे मे समझाया व साइटेशन व रेफरेंसिंग का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम की तीसरी कड़ी में डॉ अरुण कुमार ने छात्रों को विस्तार से मॉलीक्यूलर डॉकिंग के स्किल्स सिखाए जिसका आधुनिक ड्रग रिसर्च में विशेष महत्व है।
कार्यक्रम की आखिरी कड़ी में आयोजन सचिव डॉ सुनिल कुमार मिश्र ने लैब सेफ्टी टैक्नीक्स के बारे मे छात्रों को बताया। पूरे कार्यक्रम में छात्रों ने काफी रुचि ली। अंत मे कार्यक्रम के संयोजक डॉ बसंत कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ दो दिवसीय कार्यशाल सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई । कार्यशाला के सफल आयोजन पर विभागाध्यक्ष प्रो० आर के सिंह व वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो० एम.अंसारी ने प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में डॉ ऋषि रंजन पांडेय, साक्षी शर्मा, डॉ आदिल खान, गौरी पुरी, प्रियांशु मिश्र, आशुतोष सिंह एवं छात्र- छात्राये उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ