अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 23 सितंबर की शाम रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर का 21वां शपथ ग्रहण समारोह शहर के स्थानीय रिश्ता दरबार में संपन्न हुआ। इस सत्र में रोटेरियन डॉक्टर अब्दुल कयूम अध्यक्ष, रोटेरियन डॉक्टर सौरभ सिंह सचिव, रोटेरियन भूपेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष पद के लिए सत्र 2023 -24 का शपथ मेजर डोनर पूर्व गवर्नर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120, डॉ प्रमोद कुमार ने कराया । समारोह में क्लब द्वारा 18 नए सदस्यों को क्लब की सदस्यता दिलाई। शहर के पांच गणमान्य व्यक्तियों को पूर्व गवर्नर डॉक्टर प्रमोद द्वारा सम्मानित किया गया ।
असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अनिल गुप्ता और आदर्श नगर पालिका बलरामपुर के चेयरपर्सन डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप धीरू सिंह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एमएलके पीजी कॉलेज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। क्लब के नवनिर्वाचित सचिव ने आगामी वर्ष के लिए अपनी कार्य योजना प्रस्तुत की, वहीं पूर्व सचिव ने वित्तीय वर्ष में क्लब द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया ।
नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई दी तथा क्लब द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की । मंच का सफल संचालन रोटेरियन डॉक्टर देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष रोटेरियन संजय शर्मा, सभासद सचिव आलोक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डॉक्टर जुबेर अहमद, चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर देवेश चंद्र श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष सुभाष मिश्रा, तीरथ दास तोलानी, मलय पाहवा, तारा चंद्र अग्रवाल, राजेंद्र कृष्ण श्रीवास्तव, प्रीतपाल सिंह, सर्वेश सिंह, डॉ विकास अग्रवाल, हारिश बिन खालिद, रविंद्र जायसवाल, पंकज पाहवा रमेश पहवा,अमित अग्रवाल, डॉ नागेंद्र सिंह, डॉक्टर जेपी पांडे, डॉक्टर अभिषेक यादव, डॉक्टर कुलदीप विश्वकर्मा, डॉक्टर सतीश सिंह, अनूप अग्रवाल व कीर्ति शेखर सहित समस्त रोटेरियन सपरिवार उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ