अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 25 सितंबर को महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों सहित प्राचार्य प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद पांडे ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पार्चन किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडेय ने एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता, प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों के विकास एवं समाज के सभी वर्ग व समुदाय के लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए आज भी अत्यंत प्रासंगिक है । उन्होंने कहा कि अपने विचारों के कारण ऐसे महान व्यक्तित्व सदियों तक समाज में जीवित रहते हैं । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ दिनेश त्रिपाठी, डॉ रामानंद तिवारी, डॉ दिनेश कुमार मौर्य, सुनील कुमार शुक्ला, डॉ शकुंलता सिंह, डॉ आजाद प्रताप सिंह के अलावा अन्य कई प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी संतोष यादव, राजकुमार चौहान, तरुण सिंह, कौशल सिंह व नीरज सिंह सहित महाविद्यालय परिवार के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ