अखिलेश्वर तिवारी
जनपद श्रावस्ती के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष को एम एल के कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे ने सोमवार भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर बधाई दी तथा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया । उन्होंने जिला अध्यक्ष के साथ श्रावस्ती भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंंभ भी किया ।
18 सितंबर को एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर के प्राचार्य प्रोo जे पी पाण्डेय ने श्रावस्ती मुख्यालय पहुंच कर नवनियुक्त श्रावस्ती के भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी को बधाई दी । साथ ही जिले के संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंच कर बीजेपी जिला अध्यक्ष के साथ बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर का उद्घाटन किया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा हरी ओम तिवारी, भाजपा जिला महामंत्री दिवाकर शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कैरती, जिला महामंत्री रमन सिंह, डाक्टर दिनेश त्रिपाठी व पीयूष पांडेय सहित तमाम कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
इतना जल्दी किसी को सांसद का टिकट नहीं मिलता है।
जवाब देंहटाएं