अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा मे 23 सितंबर को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय के तुलसी सभागार मे किया गया । कार्यक्रम मे पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
तीनों ही प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभा किया। आयोजित प्रतियोगिताओं में स्लोगन प्रतियोगिता में प्रो बैजनाथपाल, डॉ रामेचन्द्र पटेल पोस्टर प्रतियोगिता में प्रोफेसर अतुल कुमार सिंह, प्रोफेसर शशिवाला, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रोफेसर अतुल कुमार सिंह, प्रोफेसर शशिबाला, डॉ बैजनाथ पाल निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे । महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर रविंद्र कुमार ने प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार वितरण की घोषणा की एवं इतनी बड़ी संख्या में स्वयंसेविक एवं स्वयं सेविकाओं का प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु सभी कार्यक्रमाधिकारियों को बधाई दी । आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 24 सितंबर को पुरस्कृत किया जाएगा । एकदिवसीय शिविर में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार सिंह कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर चमन कौर व डॉ परवेज आलम सहित स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ