अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फुलवरिया बाईपास के रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज प्रोजेक्ट पूर्ण हो चुका है । ओवर ब्रिज पर कार्यदाई संस्था द्वारा आम जनता के लिए आवागमन खोल दिया गया है ।
कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक एपी सिंह ने जानकारी दी है कि ओवर ब्रिज पर आवागमन शुरू कर दिया गया है । रंग रोगन का कार्य शेष है जो तेज गति से चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण होने की सूचना सदर विधायक पलटूराम तथा जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह को दे दी गई है । बताने चलें कि इस पुल के बन जाने से बलरामपुर नगर में जाम की समस्या से काफी हद तक निदान मिल सकेगा । गोंडा, बस्ती व बहराइच की ओर से आने वाले भारी वाहन बाईपास मार्ग से होते हुए बिना अवरोध के अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ