अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र विजय प्रताप सिंह ने लोकसभा प्रवास योजनान्तर्गत दूसरे दिन शुक्रवार को विधानसभा गैसड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में बैठक कर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं, शक्ति केंद्र कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से संवाद किया तथा सभी मंडल मोर्चा अध्यक्षों से पार्टी के चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली क्षेत्रीय महामंत्री ने विधानसभा के कोर ग्रुप की बैठक कर क्षेत्र के प्रभावी मतदाताओं से संपर्क कर सरकार की नीतियों से अवगत कराया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान में सम्मिलित होकर घर घर से मिट्टी भी एकत्र किया और ग्रामीणों से केन्द्र सरकार के द्वारा मिल रहे योजनाओं के बारे में बताया उन्होंने कहा कि 2024 में जनता तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आतुर है । इस दौरान लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव, लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पांडे, विधानसभा संयोजक रवि कुमार मिश्रा, विधानसभा प्रभारी डॉ अजय सिंह पिंकू, ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी, ब्लॉक प्रमुख शक्ति सिंह, राम कृपाल शुक्ला, राजेन्द्र ओझा, मंडल अध्यक्ष प्रेम वर्मा, राजेश गुप्ता, जगदम्बा ठाकुर, सुधीर सिंह, हरीश मिश्रा, राजेन्द्र ओझा, मदन जायसवाल, अजय सैनी, आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ