अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के आदर्श नगर पालिका के अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के अनुरोध पर कजरी तीज के पावन पर्व में आने वाले कांवरियों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार ने कांवरियों के जाने वाले मुख्य मार्ग नहर बालागंज में मेडिकल कैंप का आयोजन सुनिश्चित कराया । कैंप में कांवड़ियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों का भी निशुल्क मेडिकल परीक्षण कराया गया ।
ख 18 सितंबर को कजरी तीज के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में पूरे नगर में सफाई चूना एंव पेयजल के स्टाल, प्रकाश व्यवस्था तथा दो दिन तगातार जलापूर्ति के साथ साथ कावरिया यात्रा मार्ग में नहरबाला गंज पेट्रोल पंप पर मेडिकल कैम्प लगाकर लोंगो का परीक्षण एंव दवाओं का वितरण किया गया । इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, डॉ मोहित श्रीवास्तव, डॉ त्रिभुवन चौरसिया, विनय द्विवेदी, सुनील गुप्ता व
स्वतंत्र शुक्ला मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ