अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलकेपीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष के लिए बनाए गए परियोजना कार्यालय का बुधवार को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे व विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने पूजन के साथ लोकार्पण किया ।
27 सितंबर को महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में विभाग अध्यक्ष के लिए बनाए गए परियोजना कार्यालय का प्राचार्य प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद पांडे तथा विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणेश व माता सरस्वती का पूजन अर्चन करके लोकार्पण किया ।
विद्वान पंडित आशुतोष कुमार पांडे द्वारा सम्पूर्ण पूजन कार्य संपन्न कराया गया । पूजन कार्यक्रम के दौरान विभाग के डॉ शिव महेंद्र, डॉ मोहम्मद अकमल, श्रवण कुमार, राहुल कुमार, राहुल यादव, अजय कुमार, विपिन तिवारी, सौम्या शुक्ला, राशि सिंह व धर्मेश श्रीवास्तव के अलावा शिक्षणेत्तर कर्मी समरजीत यादव, मोहम्मद अब्दुल्ला, राम प्रताप व योगेंद्र सैनी मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ