अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे तैनात सशस्त्र सीमा बल 50वीं वाहिनी मुख्यालय पर रविवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विशेष पूजन अर्जन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
17 सितंबर को पारंपरिक तरीके से सशस्त्र सीमा बल 50 वाहिनी के कमांडेंट एल. पी. उपाध्याय, कमांडेंट 50वीं वाहिनी के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय में विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य पर हवन पूजन का आयोजन किया गया l कार्यक्रम मे वाहिनी मुख्यालय में उपस्थित सभी बल कार्मिकों के द्वारा विश्वकर्मा भगवान का पूजा पूरे विधि विधान से किया गया । इस अवसर पर विधिवत हथियार ,औजार और गाड़ियों का भी पूजा कर शुख, शांति के लिए प्रार्थना किया गया । इस दौरान बल के कमांडेंट एल पी उपाध्याय के साथ साथ विकाश दीप सिंह , द्वितीय कमान अधिकारी, अभिषेक सिंह उप कमांडेंट व अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, एवं जवान उपस्थित रहे । सभी ने साथ बैठकर पूजन, बंदन एवं हवन किया, तत्पश्चात पूजन का प्रसाद ग्रहण किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ