अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन मे आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर साइबर योद्धाओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रशिक्षित किया गया।
21 सितंबर को भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में आयोजित कार्यशाला के मुख्य अतिथि सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शास्वत शुक्ला ने कहा साइबर योद्धाओं पर पार्टी के संदेशों को और सरकार के कार्यों को धरातल तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। आप सभी साइबर योद्धा अपने विधायकों के कार्य को प्रदेश और केंद्र सरकार के कार्य को सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक प्रचारित और प्रसारित करें ताकि आमजनमानस को इसकी जानकारी हो सकें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास के कार्य हुए हैं और हर वर्ग के लिए कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष द्वारा तमाम भ्रामक और नकारात्मक बातें चलाई जायेंगी जिसका जवाब आप सभी को सकारात्मक रूप से भाषा का ध्यान रखते हुए देना है। पार्टी के कार्यक्रमों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिक से अधिक जगह देनी है। मुख्य अतिथि ने आगामी अभियानों जैसे वालेंटियर सम्मेलन सहित, नमो ऐप , सरल एप के अधिक से अधिक प्रयोग को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला महामंत्री वरूण सिंह, आईटी संयोजक आलोक पांडेय, तुहिन सिंह, अजय सैनी, राम जी पांडे सहित आईटी व सोशल विभाग के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ