अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 6 सितंबर को नगर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीबीएसई के निर्देशानुसार प्रधानाचार्य आसिम रूमी के मार्गदर्शन में आर्यभट्ट गणित चैलेंज के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में कक्षा 8 से लेकर कक्षा 10 तक के 69 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । विद्यालय के प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने बताया कि सीबीएसई द्वारा निर्देशित आर्यभट्ट गणित चैलेंज प्रतियोगिता को दो चरणों में किया जाना है । इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में स्कूल लेवल पर 40 प्रश्नों को हल करने के लिए प्रतिभागियों को 2 घंटा 30 मिनट का समय दिया गया । प्रश्न पत्र में प्रश्नों का स्तर प्रतियोगी परीक्षाओं के स्तर का रहा । उन्होंने बताया कि कई प्रश्नों में बच्चे उलझे किंतु समझ समझ कर उन्होंने प्रश्नों को सुलझाया । उन्होंने बताया कि सीबीएसई द्वारा निर्देशित आर्यभट्ट गणित चैलेंज प्रतियोगिता का द्वितीय चरण हेतु तिथि जल्द ही सीबीएसई द्वारा निर्धारित की जाएगी । देश भर में सीबीएसई पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन परीक्षा संपन्न कराई जाएगी, जिसमें जटिल गणितीय समस्याओं का समावेश किया जाएगा । द्वितीय स्तर की परीक्षा हेतु प्राचार्य श्री रूमी जी ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा हेतु विद्यालय के कंप्यूटर अध्यापक शरद श्रीवास्तव द्वारा सभी संभावित तैयारी कर ली गई है । उन्होंने यह भी बताया कि द्वितीय चरण की तैयारी हेतु विद्यालय के गणित अध्यापक राजेश जायसवाल, विजय वर्मा एवं राजीव रतन द्विवेदी द्वारा बच्चों की विधिवत तैयारी करवाई जाएगी । सीबीएसई द्वारा आयोजित की गई इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में विद्यालयी स्तर पर गणित की समझ को विकसित करने, गणितीय जटिलताओं के डर से बच्चों को मुक्त करने एवं गणित विषय में रुचि उत्पन्न करना है । विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार, विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी एवं समन्वयक राजेश जायसवाल द्वारा प्रतियोगिता के अगले चरण हेतु चयनित बच्चों को प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम संयोजक विजय कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में विद्यालय में बहुविकल्पीय प्रश्नों द्वारा परीक्षा के माध्यम से प्रथम तीन बच्चों का चयन किया गया। प्रथम चरण की परीक्षा में कक्षा 8 के ईशान टंडन ने प्रथम, द्वितीय स्थान पर कक्षा 10 की अदिति श्रीवास्तव रही, जबकि कक्षा 10 के शौर्य श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे । श्री रूमी ने बताया कि प्रथम तीन बच्चों को आगामी स्तर की परीक्षा में प्रतिभाग के लिए विद्यालय में कुशल गणित अध्यापकों द्वारा तैयार किया जाएगा । प्रथम चरण की प्रतियोगिता में विद्यालय के अध्यापक विजय कुमार वर्मा, राजीव सर एवं श्रीमती विभा मैम ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ