अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र विजय प्रताप सिंह ने लोकसभा प्रवास योजनान्तर्गत बुधवार को बलरामपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में बैठक कर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की और उन्हें पार्टी के अभियानों, कार्यक्रमों में निरंतर लगे रहने और घर घर तक कार्यक्रम को पहुंचाने को कहा ।
13 सितंबर को पार्टी कार्यालय अटल भवन पर उन्होंने बलरामपुर विधानसभा के कोर कमेटी की बैठक में पार्टी की तैयारियों पर चर्चा की । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी कार्यकर्ता वाली पार्टी है जिसके कार्यकर्ता नि: स्वार्थ भाव से देश और पार्टी की सेवा में अनवरत लगे रहते हैं । हमें पार्टी के कार्यक्रम में लोगों को अधिक से अधिक जोड़ना है । इस दौरान लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव, लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सदर विधायक पल्टूराम, परमजीत सिंह, बृजेन्द्र तिवारी, विष्णु देव गुप्ता, डॉ प्रांजल त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख श्रीदत्तगंज हेमंत जायसवाल, गोविंद सोनकर, संदीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता, अरविंद तिवारी, ओम प्रकाश त्रिगुणायत, राम निवास वर्मा, शिव प्रताप सिंह, कृष्ण गोपाल गुप्ता अन्य कई पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ