अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 2 सितंबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘इंटर हाउस शिक्षक दिवस एवं श्री कृष्ण जनमाष्टमी डिस्पले बोर्ड प्रतियोगिता‘ आयोजित की गई। प्रतियोगिता विद्यालय के प्राइमरी, जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के आजाद हाउस, गॉधी हाउस, सुभाष हाउस एवं टैगोर हाउस के मध्य विद्यालय के प्रन्बन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी एवं उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय के मार्गदर्शन में आयोजित की गयी। कक्षा-1 से कक्षा-12 के आजाद हाउस, गॉधी हाउस, सुभाष हाउस एवं टैगोर हाउस के बच्चों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में शिक्षको को याद करते हुए शिक्षको के ऊपर छात्र-छात्राओं ने बहुत से लेख लिखा तथा अपने हाथों से बनायें हुए बहुत अच्छी-अच्छी फोटो बनाकर उनका सम्मान करते हुए एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बारे में जानकारी रखते हुए तथा उनके आर्दशों पर चलने के लिए छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया ।
प्रबंध निदेशक श्री तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने प्रस्तुति कौशल का अभ्यास करने और अपने विचारों को अपने साथियों तक संप्रेषित करने का अवसर प्रदान करना है, ताकि छात्रों को सीखने का माहौल बनाने के महत्व को उजागर करने का अवसर प्रदान किया जा सके। डिस्पले बोर्ड प्रतियोगिता‘ आयोजन के अवसर पर प्राइमरी ग्रुप से कक्षा-1 से कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, इसमें सभी हाउस के छात्र-छात्राओं एवं हाउस मास्टर, हाउस कप्तान तथा हाउस के उप कप्तान ने मिलकर के अपने-अपने हाउस बोर्ड को बड़े ही सुन्दर ढंग से सजाया, जिसमें आजाद हाउस प्रथम, टैगोर हाउस द्वितीय, सुभाष हाउस तृतीय एवं गांधी हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप कक्षा-6 ‘अ‘ प्रथम, कक्षा-6 ‘ब‘ द्वितीय, कक्षा-7 ‘अ‘ तृतीय तथा कक्षा-8 ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में सीनियर ग्रुप कक्षा-9 से 12 के भी सभी हाउस के छात्र-छात्राओं एवं हाउस मास्टर, हाउस कप्तान तथा हाउस के उप कप्तान ने मिलकर के अपने-अपने हाउस बोर्ड को बहुत उत्साह तथा सुन्दर व मनमोहक तरीके से सजाया, जिसमें आजाद हाउस प्रथम, टैगोर हाउस द्वितीय, सुभाष हाउस तृतीय एवं गांधी हाउस ने चर्तुथ स्थान प्राप्त किया। प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने सभी हाउस के छात्र-छात्राओं एवं हाउस मास्टर, हाउस कप्तान तथा उप कप्तान को बताया कि हमें इस प्रतियोगिता के द्वारा जो शीर्षक मिलता है उसके बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त करके तभी उसका हम विभिन्न प्रकार के लेखों एवं चित्रों को प्राप्त करते है तथा अपने-अपने हाउस बोर्ड की सजावट करते है। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने समस्त छात्र-छात्राओं का ‘इंटर हाउस शिक्षक दिवस एवं श्री कृष्ण जनमाष्टमी डिस्पले बोर्ड प्रतियोगिता‘को देखकर सारे बच्चों का उत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात् उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय एवं अध्यापिका दिव्या पाण्डेय ने सभी हाउस बोर्डो का मूल्यांकन किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, श्री राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ