अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 21 सितंबर को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 4 एवं कक्षा 5 के मध्य 10-10 ओवरों के क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । क्रिकेट मैच में कक्षा 5 के बच्चों ने आठ विकेट से जीत दर्ज की । कक्षा 5 के छात्र आदित्य ने ऑल राउंडर प्रदर्शन करते हुए 25 रन बनाने के साथ-साथ विपक्षी टीम के तीन खिलाड़ियों को आउट किया जिससे उनको मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
क्रिकेट मैच का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य आसिम रूमी के द्वारा खिलाड़ियों की परिचय से किया गया । प्राचार्य ने पहली गेंद खेल कर क्रिकेट मैच की शुरुआत की औपचारिक घोषणा की । मैच में अंपायर्स की भूमिका उजैर जावेद एवं अली हसन ने निभाई। स्कोर की भूमिका में लईक अंसारी ने अहम भूमिका निभाई । मैच की कमेंट्री रजनी एवं काजल गुप्ता द्वारा की गई । दोनों कक्षाओं के खिलाड़ी प्रॉपर क्रिकेट यूनिफॉर्म में दिखे ।कक्षा चार के कप्तान ऋतिक रघुवंशी और कक्षा 5 के कप्तान आदित्य के मध्य टॉस के लिए सिक्का उछाला गया जिसमें कक्षा चार के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। कक्षा 4 ने पहले खेलते हुए 10 ओवर के मैच में 47 रन बनाए। कक्षा 5 की ओर से आदित्य सबसे सफल गेंदबाज रहे । उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई । मैच जीतने के लिए कक्षा 5 के बच्चों को 10 ओवर में 48 रन बनाने का लक्ष्य मिला। कक्षा 5 की ओपनर ऋषभ एवं समर की विकेट जल्द ही गिर गए। इसके बाद विराट और आदित्य ने पारी को संभालते हुए टीम कोड 4.2 ओवर में जीत दिला दी। विराट ने 14 एवं आदित्य ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। कक्षा चार की तरफ से अपूर्व ने ही दो विकेट लिए। कक्षा 5 ने कक्षा 4 को 8 विकेट से मैच हराया । मैच के उपरांत विद्यालय प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने कक्षा 5 के बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने बच्चों को बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, इसलिए हमें पढ़ने के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी प्रतिभाग करते रहना चाहिए। मैच के आयोजन में काजल गुप्ता एवं रजनी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ