अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित बलरामपुर चीनी मिल मे बुधवार को टावर पर कार्य करते समय अचानक नीचे गिरने से घायल हुए मजदूर की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
6 सितंबर को बलरामपुर चीनी मिल के मिल हाउस के पैन पर मृत्युंजय यादव पुत्र राम बहादुर यादव निवासी धर्मपुरकरन जनपद देवरिया टावर पर काम कर रहा था । अचानक उसका स्ंतुलन बिगड़ गया, जिससे वह नीचे गिर गया । मिल कर्मियों द्वारा उसे बलरामपुर के संयुक्त जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया । मृतक मजदूर थाइल इंजीनियरिंग कंपनी का कर्मचारी बताया जा रहा है । अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ