Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बलराम व श्रावस्ती जनपदों का होगा तेजी से विकास मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन



                                   वीडियो



अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर तथा श्रावस्ती के चौमुखी विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से गंभीर हैं । मुख्यमंत्री ने बलरामपुर तथा श्रावस्ती जनपदों के विकास सहित कई विशेष योजनाओं को लागू करने का भी संकेत अपने दो दिनों से प्रवास के दौरान दिया है ।


पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने 3 सितंबर को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों जनपदों के विकास हेतु कई योजनाओं को शीघ्र लागू करेंगे । बलरामपुर में विश्वविद्यालय का निर्माण और श्रावस्ती बलरामपुर के मध्य एयरपोर्ट के विस्तारीकरण योजना को अंतिम रूप दिया जा चुका है । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का निर्माण बलरामपुर जिला मुख्यालय के आसपास होगा जिसके लिए भूमि अधिग्रहण के लिए धन भी अवमुक्त कर दिया गया है । इसी प्रकार श्रावस्ती एयरपोर्ट के विस्तार हेतु 300 करोड रुपए का धन अवमुक्त किया जा चुका है । गोरखपुर से संभल तक एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराए जाने का संकेत भी मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है । उन्होंने बताया कि बलरामपुर के लिए रिंग रोड का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होगा । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने स्वयं गोरखपुर देवीपाटन तथा हरिद्वार के बीच आवागमन को सुलभ बनाने के लिए एक्सप्रेस वे के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है । मुख्यमंत्री जी ने स्वयं कहा कि एक्सप्रेसवे निर्माण हो जाने से बलरामपुर वासी लगभग 6 घंटे में हरिद्वार पहुंच सकेंगे । एक्सप्रेसवे के निर्माण का प्रमुख उद्देश्य भी पूर्वांचल को पंजाब सहित दिल्ली व उत्तराखंड से सीधे जोड़ना है । उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे गोरखपुर से शुरू होकर सिद्धार्थनगर, देवी पाटन, बलरामपुर, श्रावस्ती तथा बहराइच होते हुए संभल तक जाएगा, जिसको शीघ्र मूर्त रूप दिया जाएगा । एक सवाल के जवाब में पूर्व सांसद ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों बलरामपुर के विकास के लिए काफी संवेदनशील हैं । यही कारण है कि आजादी के बाद पहली सबसे अधिक लागत वाली 500 करोड़ की रेल परियोजना इस क्षेत्र के लिए उपलब्ध कराई गई । खलीलाबाद, बस्ती डुमरियागंज, बलरामपुर श्रावस्ती होते हुए बहराइच तक जाने वाली रेल लाइन का भूमि भजन 2019 में किया गया था और अब इसके भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी चालू कर दी गई है । उन्होंने कहा कि गोंडा बलरामपुर गोरखपुर मीटर गेज लाइन को ब्रॉड गेज मे बदलने का कार्य भी केंद्र की मोदी सरकार ने तीव्र गति से कराया था । देश के कई हिस्सों के लिए रेलगाड़िया का संचालन भी कराया गया, परंतु दुर्भाग्य बस 2019 में भाजपा का सांसद न होने के कारण विकास की गति में ब्रेक सी लगी है । इसके बावजूद भी उन्होंने स्वयं अपने स्तर से रेल मंत्री व सड़क परिवहन मंत्री से मिलकर श्रावस्ती और बलरामपुर जनपदों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग तथा नई रेल गाड़ियों के संचालन हेतु लगातार मांग किया है, जिसका परिणाम सकारात्मक जवाब के रूप में प्राप्त हुआ है ।उन्होंने कहा कि 2024 में पुनः मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद अधूरी पड़ी सारी योजनाएं पूर्ण होगी और एक ने के रूप में दोनों जनपद निखर कर सामने आएंगे । वार्ता के दौरान पूर्व सांसद के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी डीप सिंह बैस, नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता व उपाध्यक्ष वरुण सिंह मोनू सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे