अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 30 सितंबर को एमएलकेपीजी कॉलेज में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन व प्रो0 रेखा विश्वकर्मा के संयोजकत्व में रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह ने किया। रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक प्रो0 वीणा सिंह,सीमा पाण्डेय व प्रतीची सिंह ने अंशिका पाण्डेय को पहले, मेनका को दूसरे तथा रेनू गौतम व निकिता पाण्डेय को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान के लिए चुना। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता के स्केच वर्ग में निर्णायकों ने प्रियंका कश्यप को प्रथम,हर्षिता पाण्डेय को द्वितीय व प्रतीक्षा को तृतीय स्थान के लिए चुना जबकि रंग भरो वर्ग में कृति शुक्ला को प्रथम,हर्षिता गुप्ता को द्वितीय व हर्षिता श्रीवास्तव को तृतीय स्थान के लिए चुना। इस दौरान डॉ सैंकी रूहेला व लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान आदि मौजूद रहे। डॉ तारिक कबीर के संयोजकत्व में तंदुरुस्ती हज़ार नेमत है विषय पर उर्दू निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें काफी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डॉ अजहरुद्दीन, डॉ श्रद्धा सिंह व सनाउल्लाह का सराहनीय योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ