अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दुंदरा में ग्राम सभा निधि से ग्राम वासियों के सुविधा हेतु बनाए गए विवाह कम्युनिटी केंद्र पर ग्राम प्रधान ने पूरी तरह से कब्जा जमा कर अपने मवेशियों को बांधने का काम कर रहे हैं । ग्राम वासियों की शिकायत के बावजूद भी संबंधित विभाग के अधिकारी विवाह घर खाली करवाने की जहमत नहीं उठा रहे ।
दुंदरा गांव निवासी शब्बीर ननकानी बाबू व बेकारू सहित दर्जनों लोगों ने जानकारी दी है कि विवाह घर पर ग्राम प्रधान सबूरे यादव ने अपना कब्जा जमा लिया है ।ग्राम वासियों का कहना है कि जब विवाह घर बना था तो उन लोगों को काफी उम्मीदें जगी थी, कि अब उनके बेटा बेटियों का विवाह एक अच्छे स्थान पर बिना किसी परेशानी के हो सकेगा । तब उन लोगों को यह नहीं पता था कि ग्राम प्रधान इस सरकारी संपत्ति पर अपनी गाय भैंस बांधने का काम करेंगे । ग्राम वासी विकासखंड से लेकर जिला स्तर तक विवाह कर खाली करने के लिए मांग लगातार कर रहे हैं । इसके बावजूद भी संबंधित विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं । एक बार फिर ग्राम वासियों ने विवाह घर प्रधान के अवैध कब्जे से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन से मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ